
- राजस्थान के राजसमंद जिले के मचिंद गांव में देर रात से लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और दो कारें पानी में बह गईं.
- मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
- 14 और 15 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं 205 मिलीमीटर से अधिक अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. खमनोर थाना क्षेत्र के मचिंद गांव से भारी बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है. देर रात 3 बजे से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. बरसात के पानी के तेज बहाव में दो कारें मकान के बाहर से बह गईं. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हैं.
राजसमंद में बारिश का कहर, दो कारें पानी में बहीं
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 14, 2025
राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. खमनोर थाना क्षेत्र के मचिंद गांव से भारी बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है. देर रात 3 बजे से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. बरसात के… pic.twitter.com/hUkC7LugW0
मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के प्रभाव को देखते हुए राजस्थान के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए परिसंचरण तंत्र के असर से 14-15 जुलाई को राज्य के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 मिलीमीटर से अधिक) होने की प्रबल संभावना है.
जोधपुर का देखें खतरनाक वीडियो
Rs 60,000 crore were allocated for Rajasthan infrastructure development in 2024.
— 🚨Indian Gems (@IndianGems_) July 14, 2025
But Jodhpur City road turned into a river just after 30 minutes of rain.
With this money, China could build 300 KMs of bullet train 🚅 pic.twitter.com/yzCImjYeRF
इसके अनुसार आज यानी सोमवार को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से व पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज हो सकती है.
बारिश में देखते-देखते गेट बह गया
#जोधपुर - आफत बनकर बरसी बारिशतेज बारिश के दौरान पावटा द्वितीय पोलो में धंसी जमीन जमीन धसने से मकान की गिरी दीवार गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि #Rajasthan #rainalert #floods2025 pic.twitter.com/1ebIfFgK2j
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) July 14, 2025
विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कई भागों में बारिश हुई और कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके अनुसार सर्वाधिक बारिश 198 मिलीमीटर खातोली (कोटा) में दर्ज की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं