राजस्थान के राजसमंद जिले के मचिंद गांव में देर रात से लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और दो कारें पानी में बह गईं. मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 14 और 15 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं 205 मिलीमीटर से अधिक अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.