
OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता किस कदर परोसा जाता है, इसका एक ताजा मामला फिर सामने आया है. ओटीटी वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' की लगभग दो मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में होस्ट की भूमिका में बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान है. वो रियलिटी शो के दौरान एक प्रतियोगी से कामसूत्र की विभिन्न सेक्स पोजिशन के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर वह प्रतियोगियों के दूसरे समूह से पोजिशन का प्रदर्शन करने के लिए कहते हैं.
अब यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप को लेकर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. कई जनप्रतिनिधियों ने भी ऐसे कंटेंट पर रोक की मांग की है.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई नाराजगी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस वीडियो को लेकर पूछा कि इस स्ट्रीमिंग ऐप को अभी तक केंद्र द्वारा प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया है. इसके अलावा भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने आश्वासन दिया कि शो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि यह सब नहीं चलेगा.
ULLU प्लेटफ़ॉर्म पर आता है वेब सीरीज हाउस अरेस्ट
मालूम हो कि ओटीटी वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' 'ULLU' प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होता है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसदीय स्थायी समिति के समक्ष उठाया है और जवाब का इंतजार कर रही हैं.
On March 14, 2024, the I&B Ministry had blocked 18 OTT platforms, which were found to be streaming obscene and pornographic content.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 1, 2025
The 18 Banned OTT Apps
The apps blocked by the government were primarily platforms distributing explicit material. The following 18 apps were…
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, 'मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि 'ULLU' ऐप और ALT Balaji जैसे ऐप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बच निकलने में कामयाब रहे हैं. मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं.'
उल्लू और ऑल्ट बालाजी पर क्यों नहीं हुए ब्लॉक
एक दूसरे पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी ने पिछले साल केंद्र द्वारा प्रतिबंधित किए गए 18 ऐप की सूची दी. उन्होंने कहा, "सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए ऐप मुख्य रूप से अश्लील सामग्री वितरित करने वाले प्लेटफ़ॉर्म थे. निम्नलिखित 18 ऐप प्रतिबंधित किए गए... लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 2 सबसे बड़े ऐप उल्लू और ऑल्ट बालाजी को बाहर रखा गया. क्या सूचना एवं प्रसारण देश को बताएगा कि उन्हें इस प्रतिबंध से क्यों बाहर रखा गया?"
यह नहीं चलेगा @MIB_India , हमारी कमिटि इसपर कारवाई करेगी https://t.co/mn2EpYgPVP
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 1, 2025
'यह काम नहीं करेगा': भाजपा सांसद
भाजपा सांसद दुबे ने भी क्लिप पर ध्यान दिया और आश्वासन दिया कि ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह काम नहीं करेगा @MIB_India, हमारी समिति इस पर कार्रवाई करेगी." उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए यह पोस्ट लिखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं