विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

गुजरात के जूनागढ़ में 9 शेर रास्ता भटककर आ गए हाइवे पर! मच गई सनसनी

गुजरात के जूनागढ़ में 9 शेर रास्ता भटककर आ गए हाइवे पर! मच गई सनसनी
जूनागढ़ : शेरों को यूं घूमने के नजारे को मोबाइल में कैद किया शख्स ने
गुजरात: गुजरात के जूनागढ़ में 9 शेरों का एक समूह रास्ता भटककर जंगल से साढ़े तीन किलोमीटर दूर हाइवे पर आ गया। इससे अच्छी खासी सनसनी मच गई। इस नज़ारे को एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

शेरों के इस समूह में तीन शेरनी और 6 बच्चे शामिल थे। जहां ये शेर आ गए थे उस इलाक़े में बड़ी आबादी रहती है। शेरों के इतनी दूर तक भटक कर आने का यह पहला मामला है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, जूनागढ़, शेर सड़क पर, Gujarat, Junagarh, Lions On Road
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com