विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

Video: गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग

अधिकारी के मुताबिक, आईएमटी, मानेसर, सेक्टर 37, सेक्टर 29 और भीम नगर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को औद्योगिक क्षेत्र में भेजा गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. 

गुरुग्राम के बिनोला गांव में भीषण आग लग गई.

गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के बिनोला गांव में शनिवार तड़के एक ऑटो पार्ट बनाने वाली फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक दर्जन से अधिक दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी. 

अधिकारी के मुताबिक, आईएमटी, मानेसर, सेक्टर 37, सेक्टर 29 और भीम नगर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को औद्योगिक क्षेत्र में भेजा गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. 

दमकल अधिकारी राजबीर सिंह ने कहा, "हमारी टीम काम में जुटी है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा."

आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठती देखी गई. साथ ही आसमान में काला धुंआ छा गया. अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है. 

इसके साथ ही करीब 24 दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. अभी तक आग के कारण किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. 

ये भी पढ़ें :

* गुरुग्राम में 200 की भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला, नमाजियों को दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
* दिल्ली के खानपुर में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
* गुरुग्राम के नखरौला गांव में घर में रखे पटाखों में विस्फोट से दो कमरे ध्वस्त, छह घायल


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com