विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

VIDEO: कांग्रेस नेता के भाई के घर पर पड़ा छापा, पेड़ पर मिले 1 करोड़ रुपये

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर्नाटक कांग्रेस के नेता अशोक कुमार राय के भाई सुब्रमण्यम राय के मैसूर में स्थित घर पर छापा मारा

कर्नाटक कांग्रेस के नेता के घर पर पेड़ पर रखा नोटों से भरा हुआ बॉक्स मिला.

बेंगलुरु:

आयकर (Income Tax) विभाग ने आज कर्नाटक कांग्रेस के एक नेता के भाई के घर पर छापा मारा और एक पेड़ पर छिपाकर रखे गए एक करोड़ रुपये जब्त किए. इनकम टैक्स अधिकारियों ने कर्नाटक कांग्रेस नेता अशोक कुमार राय के भाई सुब्रमण्यम राय के मैसूर में स्थित घर पर छापा मारा. अशोक कुमार राय राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुत्तूर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

कर्नाटक पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य भर में छापेमारी कर रही है. सुब्रमण्यम राय के आवास पर तलाशी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें नोटों से भरा एक बॉक्स एक पेड़ पर छिपाकर रखा हुआ दिख रहा है.

2ehb9jag

चुनावी राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) लागू होने के बाद एजेंसियों ने 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, बरामदगी के संबंध में 2,346 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और नतीजे 13 मई को आएंगे.

ये भी पढ़ें :-
पीटी उषा पहुंचीं जंतर-मंतर, पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील
सरकार समलैंगिकों की समस्याओं को लेकर 'पॉजिटिव', कमेटी का गठन कर समस्याओं पर विचार को तैयार : SC से केंद्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com