कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ स्नोमोबाइल (Snowmobiles) की सवारी की. ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में भाई-बहन ताजा बर्फ में स्नोमोबाइल चलाते हुए दिखे. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास द्वारा ट्विटर पर वीडियो साझा किया गया. जिसमें राहुल गांधी स्की गॉगल्स में हैं और प्रियंका गांधी उनके साथ स्नोमोबाइल की सवारी कर रही हैं. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) में स्कीइंग की थी.
RaGa 💓🔥 pic.twitter.com/WUfzeK9o52
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 19, 2023
राहुल गांधी ने बुधवार को गोंडोला केबल कार की सवारी भी की थी और वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी. ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था, "पुरस्कार के रूप में, राहुल जी सफल भारत जोड़ी यात्रा के बाद गुलमर्ग में छुट्टियां मना रहे हैं.
मेघालय : स्टेडियम में निर्माण का हवाला देकर सरकार ने पीएम मोदी की रेली की इजाजत नहीं दी
As a reward, Rahul Ji treating himself to a perfect vacation in Gulmarg after successful #BharatJodoYatra.#RahulGandhi@RahulGandhi pic.twitter.com/DDHCDluwCC
— Farhat Naik (@Farhat_naik_) February 15, 2023
पिछले महीने, राहुल गांधी ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,970 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया था. जिसके बाद कश्मीर के निजी दौरे पर आए हैं. वहीं रविवार को राहुल गांधी ने केंद्र पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया और कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान का उद्देश्य ‘‘वास्तविक'' मुद्दों से ध्यान भटकाना है.उन्होंने पार्टी नेताओं से यह भी कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का दौरा करना जारी रखेंगे क्योंकि वह उनके दर्द और पीड़ा को महसूस करते हैं, वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं