विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

Video: दिल्ली के पर्यटक को आगरा में लाठी-डंडे से पीटा, जानिए- क्‍या था पूरा मामला

आगरा घूमने आए एक पर्यटक का कुछ श्रद्धालुओं ने पीछा किया और डंडों से हमला कर दिया, क्योंकि पर्यटक की कार उनमें से एक की कार को छू गई थी.

Video: दिल्ली के पर्यटक को आगरा में लाठी-डंडे से पीटा, जानिए- क्‍या था पूरा मामला
आगरा:

नई दिल्ली से आगरा घूमने आए एक पर्यटक का कुछ श्रद्धालुओं ने पीछा किया और डंडों से हमला कर दिया, क्योंकि पर्यटक की कार उनमें से एक की कार को छू गई थी. यह घटना सोमवार को हुई और इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. कई ट्विटर यूजर्स ने यूपी पुलिस को ये वीडियो टैग किया और ताजगंज पुलिस स्टेशन से आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की. वैसे इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि 17वीं सदी का ताजमहल आगरा का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और हजारों पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं.

ट्विटर यूजर्स के मुताबिक, घटना आगरा के ताजगंज इलाके के बसई चौकी की है. यह क्लिप एक मिठाई की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई, जहां यह घटना हुई थी. पर्यटक माफी मांगता रहा, लेकिन हमलावरों ने उसकी एक न सुनी और डंडों से हमला करते रहे. शख्स खुद को बचाने के लिए मिठाई की दुकान में घुस गया, लेकिन उसके पीछे-पीछे लाठी-डंडे लिए हमलावर दुकान के अंदर ही पहुंच गए. चार-पांच लोगों ने इस शख्‍स की बेरहमी से पिटाई की, ये पूरा हंगामा काफी समय तक चला. 

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है. घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com