होली (Holi) पर रंग-गुलाल की जगह पानी के गुब्बारे(water balloons) , गोबर-कीचड़ जैसे पदार्थ दूसरों पर फेंकने का क्या हश्र हो सकता है, इसका एक उदाहरण यूपी के बागपत (Baghpat) जिले में हुई एक घटना से पता चलता है. बागपत का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर आ रहे ऑटो की ओर पानी से भरा गुब्बारा फेंकते हुए दिख रहा है. ऑटो तेज गति से उसकी ओर आ रहा था और गुब्बारे से बचने के लिए ऑटोचालक ने उसे मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो कुछ ही सेंकेड में पलट गया. ऑटो पलटता देख पानी का गुब्बारा फेंकने वाला युवक वहां से भाग गया, जबकि वहां खड़े कुछ अन्य लोग ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. यूपी पुलिस का कहना है कि उसने सोशल मीडिया के जरिये ये मामला संज्ञान में आने के बाद केस दर्ज कर लिया है. हालांकि इस घटना में कितने लोग घायल हुए, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. गौरतलब है कि होली का त्योहार शुक्रवार को देश भर में मनाया गया. देश के कुछ हिस्सों में यह त्योहार शनिवार को भी मना. कानपुर और उसके आसपास कुछ इलाकों में होली का त्योहार एक हफ्ते तक चलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं