
महाराष्ट्र में नए बने समृद्धि महामार्ग पर बंदूक से गोली दागने का रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ा. औरंगाबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 14 दिसंबर को नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर औरंगाबाद जिले में एक टनल के पास एक लग्जरी कार के साथ एक व्यक्ति ने स्टंट करते हुए वीडियो बनाया. वीडियो में युवक हाथ में हथियार लेकर फिल्मी स्टाइल में चलते हुए आगे आता है और फिर हवा में फायरिंग भी करता है.
#Video : Reel बनाने के फेर में पहुंचा हवालात, सड़क पर कर रहा था "Firing" pic.twitter.com/7LQdE3SgPA
— NDTV India (@ndtvindia) December 22, 2022
वीडियो के वायरल होने के बाद औरंगाबाद की फुलम्बरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज किया और उसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर चन्द्रकान्त गायकवाड़ उर्फ बालू को गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही वीडियो में इस्तेमाल गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिया है. हालांकि, जांच में पता चला कि आरोपी ने वीडियो में अपने एक मित्र के जरिये स्पेशल इफेक्ट डालकर उसे एडिट करवाया है. जिस बंदूक का इस्तेमाल उसने वीडियो में किया है, वो टॉय गन है.
यह भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वापस लिया संसद में दिया 'बिहार' वाला बयान, कहा, "अपमान का इरादा न था..."
अगले दो दिनों तक इन राज्यों के लोग शीत लहर और कोहरे की मार झेलने को हो जाएं तैयार, UP में स्कूलों का Time बदला
"आप कभी अकेले नहीं रहेंगे" : यूक्रेन को पैट्रियाट डिफेंस सिस्टम देकर बोला अमेरिका, ज़ेलेंस्की बोले-"नहीं झुकेंगे"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं