विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

देखें VIDEO: घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं कई गाड़ियां

सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर कई वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे की वजह घना कोहरा ही माना जा रहा है.

देखें VIDEO: घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं कई गाड़ियां
पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तथा कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं...
नई दिल्ली:

रविवार देर रात से ही दिल्ली और आसपास के इलाके कोहरे की घनी चादर की चपेट में नज़र आ रहे थे, और सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर कई वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे की वजह घना कोहरा ही माना जा रहा है.

दादरी पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक, इस हादसे की वजह से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तथा कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दे दी थी, और पुलिसकर्मी मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: