Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयपुर से एक बस में सवार होकर अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा में भाग लेने जा रहे 60 लोगों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने प्रदेश सीमा पर रोक कर उन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया।
राजस्थान के भरतपुर में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि जयपुर से आगरा की ओर जा रही एक बस में सवार 60 लोगों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित शाहपुर (उत्तर प्रदेश) में रोका।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बस यात्रियों को वापस राजस्थान जाने का आग्रह किया, लेकिन उनके द्वारा इनकार करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि बस में सवार सभी लोग 84 कोसी परिक्रमा में भाग लेने जा रहे थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद की 84 कोसी परिक्रमा पर रोक लगा रखी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व हिन्दू परिषद, वीएचपी, विहिप, 84 कोसी परिक्रमा, अयोध्या, VHP, Vishwa Hindu Parishad, VHP Yatra, Ayodhya