विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

वरिष्ठ नेताओं के बयान जारी करने पर बोले वेंकैया नायडू, पार्टी में उठाते मुद्दा

वरिष्ठ नेताओं के बयान जारी करने पर बोले वेंकैया नायडू, पार्टी में उठाते मुद्दा
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
बिहार में पार्टी की हार पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के सार्वजनिक तौर पर हुए तीखे हमले से बीजेपी के अंदर बेचैनी है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने अपनी आपत्ति दर्ज़ कराते हुए कहा कि इन नेताओं को सार्वजनिक रूप से मुद्दा नहीं उठाना चाहिए था बल्कि पार्टी में उठाना चाहिए था।

बिहार में हार पर उठाये थे सवाल
दो दिन पहले बीजेपी के चार बड़े नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने सीधे-सीधे शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी को कमज़ोर किया गया। आम राय की अनदेखी की गई और दिल्ली के नतीजों से सबक नहीं लिया गया इसलिए बिहार में हारे। नायडू ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के बयान को को गंभीरता से लिया है, लेकिन उन्हें पार्टी फोरम में बात करनी चाहिए थी।

जोशी से मिले अरुण जेटली
वरिष्ठ नेताओं के बयान के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, जेटली ने इस मुलाकात में कहा कि हर बात को पार्टी फोरम पर उठाया जाना चाहिए, ऐसे मीडिया में चर्चा पार्टी के लिए ठीक नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेंकैया नायडू, अरुण जेटली, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, Venkaiah Naidu, Arun Jaitley, Lal Krishna Advani, Murli Manohar Joshi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com