विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

हताश व्यक्ति हैं सेना प्रमुख : व्यालार रवि

नई दिल्ली: प्रवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को हताश व्यक्ति करार दिया है। उनकी यह टिप्पणी सेना में हथियार व युद्ध सामग्री की कमी को लेकर सेना प्रमुख की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के सम्बंध में आई है।

रवि ने कहा, "सेना अनुशासित बल है, लेकिन सेना प्रमुख को न्यायालय से भी सेवा विस्तार नहीं मिला। सम्भव है कि वह हताशा में ये कदम उठा रहे हों।" रवि ने इससे इनकार किया कि उन्होंने सेना प्रमुख की ओर से प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र पढ़ा है। सेना प्रमुख ने 12 मार्च को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि युद्ध सामग्री समाप्त हो रही है, वायु रक्षा प्राचीन हो गई है और पैदल सेना हथियारों के संकट से जूझ रही है।

सेना प्रमुख ने सोमवार को समाचार पत्र 'द हिन्दू' को दिए साक्षात्कार में इसका भी खुलासा किया था कि घटिया वाहनों की खरीद से सम्बंधित एक रक्षा सौदे को मंजूरी के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vayalar Ravi On Army Chief's Letter, सेना प्रमुख के खत पर व्यालार रवि, व्यालार रवि, Vayalar Ravi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com