विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

राजस्थान : सीएम वसुंधरा राजे आज करेंगी मंत्रिमंडल का विस्तार

राजस्थान : सीएम वसुंधरा राजे आज करेंगी मंत्रिमंडल का विस्तार
फाइल फोटो
जयपुर:

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगी। 10 महीने की सरकार में अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ था। आठ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है जबकि दो मौजूदा मंत्रियों को छुट्टी दी जा सकती है। नए मंत्रियों को आज दोपहर 3 बजे शपथ दिलाई जाएगी।

वसुंधरा कैबिनेट में फिलहाल सिर्फ 12 मंत्री ही हैं। मुख्यमंत्री खुद 47 मंत्रालय अपने पास रखे हुई थीं। मौजूदा मंत्री सांवर लाल जाट के सांसद बन जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत तेज हो गई थी, क्योंकि नियमों के मुताबिक, वह सिर्फ छह महीने तक ही राज्य में मंत्री बने रह सकते हैं। इस महीने के अंत में उन्हें अपना इस्तीफा सौंपना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्रिमंडल का विस्तार, Rajasthan, Vasundhara Raje, Expand Rajasthan Ministry