विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2021

उत्तराखंड : कारें वापस जाने लगीं, भूस्खलन से बचने के लिए भागने लगे लोग; देखें- VIDEO

स्वाला के पास ढीले मलबे के साथ चट्टानें और मिट्टी ढलान से नीचे खिसक गई और इसके बाद संकरी पहाड़ी सड़कों पर यातायात जाम हो गया

उत्तराखंड : कारें वापस जाने लगीं, भूस्खलन से बचने के लिए भागने लगे लोग; देखें- VIDEO
उत्तराखंड में अचानक पूरा पहाड़ खिसककर नीचे गिरने लगा.
नई दिल्ली:

एक भीषण प्राकृतिक हादसे में उत्तराखंड में सोमवार को एक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया जिसने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के टनकपुर-चंपावत खंड को अवरुद्ध कर दिया. स्वाला के पास ढीले मलबे के साथ चट्टानें और मिट्टी ढलान से नीचे खिसक गईं और इसके नतीजे में संकरी पहाड़ी सड़कों पर यातायात जाम हो गया. एक वीडियो में कारों के ड्राइवरों को यू-टर्न लेने के लिए मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है. यात्री और स्थानीय लोग अपने वाहनों को छोड़कर मौके से चले गए.

वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बहुत ही खतरनाक है, स्लाइडिंग हो रही है."

स्थानीय प्रशासन ने जब तक सभी मलबा साफ नहीं किया जाता है, तब तक इलाके में यातायात को डायवर्ट करने का निर्देश दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने कहा, "मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. मैंने संबंधित अधिकारियों को यातायात को दूसरे मार्ग पर मोड़ने का निर्देश दिया है."

इसी महीने की शुरुआत में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com