विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2024

उत्तर प्रदेश: नोएडा में बिरयानी के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई और आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश: नोएडा में बिरयानी के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिरयानी खाने के बाद रुपये नहीं देने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने मिलकर दुकानदार को बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मामले के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. नोएडा थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना वाजिदपुर गांव की है, जहां पीड़ित व्यक्ति बिरयानी का ठेला लगाता है.

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम आरोपी अपने साथी के साथ पीड़ित के ठेले पर बिरयानी खाने गया था लेकिन उसने बिरयानी खाने के बाद कथित रूप से रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दुकानदार से उसकी कहासुनी हो गई.

अधिकारी ने बताया कि कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई और आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद संगठन के 40 करीब कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com