विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

यूपी के ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया की लड़की को कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया, पहले भी हो चुके हैं हमले

यूपी के ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया की लड़की को कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया, पहले भी हो चुके हैं हमले
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के 4 छात्रों पर हमला हुआ था
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को भी नाइजीरिया की लड़की पर कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया है. ANI की खबर के मुताबिक- यह घटना एलस्टोनिया अवार्टमेंट के पास घटी. इससे पूर्व इसी इलाके में 4 लड़कों पर हमले की खबरें सामने आई थीं. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से बात की है, जिसके बाद उचित जांच कराने की बात सामने आई. पुलिस प्रशासन मामले में पूरी तरह मुस्तैद दिखा. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इन लड़कों को इस आरोप में पीटा गया कि नाइजीरियाई छात्रों की वजह से इलाके में ड्रग्स का कारोबार बढ़ा है और इसी से एक छात्र की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इस मामले में पिटाई का यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह स्थानीय लोग एक नाइजीरियाई छात्र को पीट रहे हैं.

अफ्रीकी मूल के लोगों पर हमले का यह पहला या इकलौता मामला नहीं है दिल्ली में अफ्रीकी लोगों पर हो रहे हमले को लेकर पिछले साल छात्रों के एक ग्रुप ने जंतर-मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन किया था.

1.मई 2016, साउथ दिल्ली के वसंत कुंज के पास स्थित किशनगढ़ गांव में कांगो का एक युवक एम टी ओलीवा मारा गया. स्थानीय लोगों से किसी बात पर झगड़ा हुआ. 20 मीटर दौड़ा कर एक ग्रुप ने उन्हें पत्थरों से बुरी तरह पीटा जिससे उनकी जान चली गई.

2.मई 2016 दक्षिण दिल्ली के राजपुर खुर्द गांव में एक दर्जन अफ्रीकी लोगों पर हमला हुआ. 4 पुरुष और दो औरतें घायल.  स्थानीय लोगों ने रहन-सहन के ढंग पर की थी आपत्ति

3.अक्तूबर 2014 को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक मॉब ने कुछ अफ्रीकी छात्रों पर हमला बोल दिया. सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक- 3 छात्रों के साथ मारपीट हुई. कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. बाद में एक CISF जवान ने भीड़ को हटाया.

4.जनवरी 2014 को दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में हमला हुआ जहां काफी अफ्रीकी समुदाय के लोग रहते हैं. AAP MLA सोमनाथ भारती की अगुवाई में एक भीड़ ने अफ्रीकी मूल की महिला पर हमला किया.  शिकायत थी कि यहां सेक्स और ड्रग रैकेट चलता है.  2 नाइजीरियाई और 2 युगांडा की महिलाओं को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, ग्रेटर नोएडा, अफ्रीकी लोगों पर हमला, Uttar Pradesh, Greater Noida, Nigerian Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com