यूपी (Uttar Pradesh Covid-19 Cases) में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले दर्ज हुए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी दी कि पिछले कोरोना संक्रमित (Corona Infection) छह और लोगों की मौत के साथ यूपी (UP) में महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 8642 हो गई है.
राज्य में 24 घंटे में 251 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इसी दौरान 380 मरीज ठीक भी हुए हैं. यूपी में इस वक्त 6230 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 5,99,624 लोग संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 5,84,752 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,12,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई.
उत्तर प्रदेश में अब तक दो करोड़ 75 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं.उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कार्यक्रम के दौरान 3 बजे तक 1,12,264 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, अभी तक कहीं से भी टीके के प्रतिकूल प्रभाव की कोई शिकायत नहीं मिली है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं