उत्तर प्रदेश के बागपत जिला में पुलिस का यूनिफॉर्म कोड को लेकर कड़ा एक्शन लेने का मामला सामने आया है. यहां पर एक दरोगा को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवा रहा था. जानकारी है कि दरोगा को इसके लिए पहले नोटिस भी दिया जा चुका था, लेकिन ध्यान न देने पर उसे निलंबित कर दिया गया.
बागपत के पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्होंने दाढ़ी रखने पर एक दरोगा को निलंबित कर दिया है. दरोगा इंतिशार अली रमाला थाने में तैनात थे, जिन्हें एसपी ने दाढ़ी रखने पर नोटिस भेजा था. लेकिन नोटिस के बावजूद भी दरोगा ने दाढ़ी नहीं कटवाई. इसके बाद एसपी ने दरोगा पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार पुलिस बल में तैनात रहते हुए कोई भी अधिकारी कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे जिसकी शिकायत मिल रही थी.
सिंह ने कहा कि 'काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी इंतिशार अली रमाला ने दाढ़ी नही कटवाकर अनुशासनहीनता दिखाई है, जिसपर उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं