अमेरिका के टैरिफ दबाव के बीच पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से साफ संदेश दिया कि मोदी सरकार लघु उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का अहित नहीं होने देगी. दबाव कितना भी हो, हम रास्ता निकालेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने त्योहारों पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स खरीदने की भी अपील लोगों से की. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में दावा किया कि उन्होंने कई युद्धों को रोका, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक संभावित परमाणु युद्ध भी शामिल था. वहीं, रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों की मुलाकात न होने के परिणामों के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे. IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार, 26 अगस्त को आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
LIVE UPDATES...
मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी-केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर हुई रेड की आलोचना की है. उन्होंने इसे मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह 'AAP' को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया। 'AAP'… pic.twitter.com/Z3MLx8FQOx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
ध्यान भटकाने के लिए सौरभ भारद्वाज के घर रेड- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सौरभ भारद्वाज के घर रेड को पीएम मोदी के डिग्री मामले से ध्यान भटकाने की कार्रवाई बताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कल से पूरे देश में मोदी जी की डिग्री को लेकर चर्चा है. उस से ध्यान भटकाने के लिए छापेमारी की गई है.
सौरभ भारद्वाज के घर ED छापे को लेकर सिसोदिया हमलावर
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे को लेकर मनीष सिसोदिया ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी की डिग्री के सच से ध्यान भटकाने के लिए आज सौरभ भारद्वाज पर ED की रेड कराई जा रही है.
महाराष्ट्र: हाईवे पर गेहूं से भरे ट्रक में लगी आग
महाराष्ट्र के धुले में मुंबई-आगरा हाईवे पर सोमवार देर रात अचानक गेहूं से भरे ट्रक में आग लह गई. इस घटना के बाद हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. शिरपुर से धुले की ओर जा रहे एक ट्रक में देवभान जंक्शन के पास आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई. समय रहते चालक को इसका पचा चल गया और उसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली.
आज दिल्ली आ रहे CM नीतीश, ये है कार्यक्रम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज शाम को दिल्ली आने वाले हैं. यहां पर वह एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार से मुलाकात करेंगे. सााथ रही उनकी मुलाकात बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी हो सकती है. बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है.
उत्तरकाशी के गंगा और यमुनाघाटी में हो रही बारिश की वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बंद हो गया है. गंगोत्री हाइवे थाना धरासू और नलूणा के पास मलवा गिरने से करीब 24 घंटे से रास्ता ब्लॉक है. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी, फेडी, नारदचट्टी, जंगलचट्टी और बनास के पास से ब्लॉक है. नारद चट्टी और जंगल चट्टी में सड़क का करीब 200 मीटर हिस्सा धंसने से रास्ता पिछले 5 दिनों से बंद है.
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से मंगलवार को छापेमारी की गई. हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB भी इस मामले की जांच कर रही है. पिछली सरकार के समय राजधानी में 24 अस्पताल बनाने के दौरान घोटाले हुए.
ट्रंप ने फेडरल बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त कर दिया है. उन पर घर खरीदने में फ्रॉड के आरोप लगे थे.
उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में आज अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट है. गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तराखंड, बिहार, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी है.
दिल्ली-NCR में आज येलो अलर्ट
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 26 अगस्त को आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
ट्रंप ने पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात न होने पर दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों की मुलाकात न होने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी नहीं होता. हम देखेंगे कि अगले एक-दो हफ्तों में क्या होता है, और तब मैं कड़ा कदम उठाऊंगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोका-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेकोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में दावा किया कि उन्होंने कई युद्धों को रोका, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक संभावित परमाणु युद्ध भी शामिल था.