विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2017

अमेरिकी हिप-हॉप गायिका मधु वल्ली ने जीता 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' का खिताब

खिताब जीतने के बाद मधु ने कहा, "अपने दोनों देशों (भारत और अमेरिका) से प्यार करती हूं और मैं हमेशा दोनों का नेतृत्व करने का तरीका खोजना चाहती थी..."

अमेरिकी हिप-हॉप गायिका मधु वल्ली ने जीता 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' का खिताब
भारतीय मूल की 20-वर्षीय मधु वल्ली ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' 2017 का खिताब जीत लिया है...
नई दिल्ली: उभरती हिप-हॉप कलाकार तथा वर्जीनिया की जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहीं भारतीय मूल की 20-वर्षीय मधु वल्ली ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' 2017 का खिताब जीत लिया है.

यह भी पढ़ें : वह मिस इंडिया, जिसने एक फिल्म में रोल की खातिर मुंडवा लिया था सिर

रविवार को न्यूजर्सी में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में फ्रांस की स्टेफनी मैडवने दूसरे नंबर पर रहीं. प्रतियोगिता के 26वें संस्करण में 18 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गुयाना की संगीता बहादुर तीसरे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में घर से बाहर निकलते हुए भी डरती है यह पूर्व मिस इंडिया

खिताब जीतने के बाद मधु ने कहा, "मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच सबसे बड़ा पुल बनना चाहती हूं..." उन्होंने कहा, "मैं अपने दोनों देशों (भारत और अमेरिका) से प्यार करती हूं और मैं हमेशा दोनों का नेतृत्व करने का तरीका खोजना चाहती थी..."

यह भी पढ़ें : इस 'मिस इंडिया' को था डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भरोसा, अब होगी मुलाकात

गौरतलब है कि मधु वल्ली की संगीत एल्बम एक दिन पहले ही जारी हुई है. उन्होंने कहा कि वह एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट बनना चाहती हैं, और संगीत हमेशा से उनकी चाहत है, क्योंकि उन्होंने आठ साल की उम्र से ही गायन का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com