विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2021

8 नवंबर से US जा सकेंगे कोरोना टीके लगवा चुके विदेशी नागरिक, बाइडन सरकार ने दी मंजूरी

अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह  आगामी 8 नवंबर से उन विदेशी यात्रियों (जमीन और हवाई दोनों मार्ग से)  को देश में प्रवेश की इजाजत देगा जिनका कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण हो  चुका है. 

8 नवंबर से US जा सकेंगे कोरोना टीके लगवा चुके विदेशी नागरिक, बाइडन सरकार ने दी मंजूरी
कोविड का पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी यात्रियों को अमेरिका 8 नवंबर से प्रवेश की इजाजत देगा
वॉशिंगटन:

अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह  आगामी 8 नवंबर से उन विदेशी यात्रियों (जमीन और हवाई दोनों मार्ग से)  को देश में प्रवेश की इजाजत देगा जो कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण करा चुके है. व्‍हाइट हाउस के असिस्‍टेंट प्रेस सेक्रेटरी केविन मुनोज ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. पिछले माह तय की गई नई नीति के अंतर्गत, वैक्‍सीनेटेड यात्रियों को अभी भी अमेरिका में प्रवेश के लिए टेस्‍ट और कांटेक्‍ट ट्रेसिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन को शाहरुख खान-गौरी ने मनीऑर्डर से भेजे 4,500 रुपये, अब खा सकेंगे जेल की कैंटीन से मनपसंद खाना
* 'बधाई, मोदी जी' : वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत के फिसलने पर कपिल सिब्बल का तंज
* किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बैरिकेड से बांधकर काट डाली कलाई, शव लटकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com