
मनोहर पर्रिकर का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऐसे कदम उठाए जाएंगे ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो
जवाबी कार्रवाई के तरीके पर मंथन की जरूरत है
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर अमल होगा
उन्होंने इस सिलसिले में यहां कहा, ''निश्चित रूप से कुछ न कुछ चूक हुई है...मैं उसके विस्तार में नहीं जाऊंगा. निश्चित रूप से यह बेहद संवेदनशील मामला है. जब कोई चूक हो जाती है और आप उसको सुधारने की कोशिश करते हैं तो यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो. प्रबंधन का सिद्धांत भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहता है. हम निश्चित रूप से इसकी छानबीन करेंगे कि क्या खामी रह गई और ऐसे कदम भी उठाए जाएंगे ताकि एेसा दोबारा नहीं हो.''
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "मैं अपने जीवन में गलती की शून्य गुंजाइश और 100 प्रतिशत परफेक्शन देने में यकीन करता हूं. देश को यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटनाएं बार-बार नहीं हों."
जब उनसे इस आतंकी हमले के बाद भारत के जवाब के बारे में पूछा गया तो रक्षा मंत्री ने कहा, ''यदि इसकी जरूरत होगी तो मैं बेझिझक इस पर प्रतिक्रिया दूंगा. किस प्रकार की कार्रवाई होगी...इस पर मंथन की जरूरत है. पीएम का यह बयान कि उड़ी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, महज केवल बयान ही नहीं रहेगा. हम इस पर गंभीर है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं