नई दिल्ली:
नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने को सरकार द्वारा ‘पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने लोगों के साथ आतंकवादियों का हमला’ करार दिए जाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इसके माध्यम से पाकिस्तान को बचकर निकलने का रास्ता दिया जा रहा है।
संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया। सांसदों को आश्वासन देते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि ‘नियंत्रण रेखा की अन-उल्लंघनीयता को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।'
भाजपा, वाम, सपा, जद(यू), शिवसेना एवं बसपा सहित अधिकतर राजनीतिक दलों ने लोकसभा एवं राज्यसभा में मांग की कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में उकसावे की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को ‘माकूल जवाब’ दिया जाना चाहिए।
संसद में यह मांग भी उठी कि प्रधानमंत्री को अगले माह संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ निर्धारित मुलाकात को नहीं करना चाहिए।
एंटनी ने दोनों सदनों में अपनी ओर से दिए बयान में कहा कि हमला नियंत्रण रेखा के भारतीय पक्ष की ओर किया गया।
रक्षा मंत्री ने बताया कि तड़के घात लगाकर किया गया यह हमला पाक सेना के वर्दीधारी व्यक्तियों सहित पूरी तरह से हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों द्वारा किया गया था।
संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया। सांसदों को आश्वासन देते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि ‘नियंत्रण रेखा की अन-उल्लंघनीयता को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।'
भाजपा, वाम, सपा, जद(यू), शिवसेना एवं बसपा सहित अधिकतर राजनीतिक दलों ने लोकसभा एवं राज्यसभा में मांग की कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में उकसावे की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को ‘माकूल जवाब’ दिया जाना चाहिए।
संसद में यह मांग भी उठी कि प्रधानमंत्री को अगले माह संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ निर्धारित मुलाकात को नहीं करना चाहिए।
एंटनी ने दोनों सदनों में अपनी ओर से दिए बयान में कहा कि हमला नियंत्रण रेखा के भारतीय पक्ष की ओर किया गया।
रक्षा मंत्री ने बताया कि तड़के घात लगाकर किया गया यह हमला पाक सेना के वर्दीधारी व्यक्तियों सहित पूरी तरह से हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों द्वारा किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं