कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संसद में ऑडियो को म्यूट कर दिया गया था, ताकि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज़ को खामोश किया जा सके. पार्टी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक क्लिप शेयर किया, जिसमें लोकसभा में ऑडियो बंद लग रहा है, जबकि सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद उसी वक्त विपक्षी दल भी विरोध करते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि विपक्ष के सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आसन के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और सत्तापक्ष के लगभग सभी सदस्य अपने स्थानों पर उठ खड़े हुए हैं.
लगभग 20 मिनट तक सदन में किसी प्रकार का ऑडियो सुनाई नहीं दिया. ऑडियो तभी लौटा, जब स्पीकर ने बोलना शुरू किया. पहले वह सांसदों से शोर मचाना बंद करने के लिए कहते रहे, फिर उन्होंने सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया. सरकार ने इस बात कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि लोकसभा में ऑडियो क्यों नहीं था.
नारे लगे - राहुल जी को बोलने दो... बोलने दो.. बोलने दो
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया।
ये लोकतंत्र है? pic.twitter.com/LL84TP30X6
कांग्रेस ने हिन्दी में किए गए ट्वीट में कहा, "पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी..."
पार्टी ने इसके लिए एक और ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा गया, "नारे लगे - राहुल जी को बोलने दो... बोलने दो... बोलने दो... फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया... यह लोकतंत्र है...?" कांग्रेस के तीसरे ट्वीट में संसद भवन की एक तस्वीर लगाकर ऑडियो म्यूट का आइकॉन पोस्ट किया गया है.
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सदन के माइक को जानबूझकर बंद किया गया था, ताकि अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराए जाने की विपक्ष की मांग को दबाया जा सके. पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि BJP ने तय किया है कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं