नई दिल्ली:
भ्रष्टाचार से पुरजोर तरीके से निपटने का प्रण करते हुए कांग्रेस नीत संप्रग ने वादा किया कि घोटालों के दोषियों को दंडित किया जाएगा। संप्रग ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार कथनी के बजाय करनी से ऐसा करके दिखाएगी। पिछले कुछ महीनों में भ्रष्टाचार के मामलों के चलते कांग्रेस नीत संप्रग-2 की शासन करने की छवि को पहुंचे नुकसान की पृष्ठभूमि में इस सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग सरकार : जनता को रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में मौजूद अपनी संक्षिप्त टिप्पणियों में सोनिया ने कहा, हम भ्रष्टाचार के मुद्दे से पुरजोर तरीके से निपटेंगे और शब्दों के बजाय कार्यों से यह साबित करेंगे कि हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री ने रिपोर्ट में कहा, इन घटनाक्रमों ने शासन की स्थिति और भ्रष्टाचार की व्यापकता को लेकर कई नागरिकों को चिंता में डाल दिया है। ये तर्कसंगत चिंताएं हैं और संप्रग सरकार सुधारात्मक उपाय करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम उचित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषियों को दंडित करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भी कदम उठाएगी। महत्वपूर्ण रूप से, प्रधानमंत्री ने 2जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े खरीद और अनुबंध के मुद्दों और राज्य सरकारों में भी समान तरह के मुद्दों का जिक्र किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
घोटालों, दोषियों, दंडित, संप्रग