विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2015

यूपी में फिर उड़ी कानून व्यवस्था की धज्जियां, बीएसपी नेता की सरेआम हत्या

बीएसपी नेता धर्मेंद्र चौधरी की फाइल तस्वीर

अतरौली:

यूपी में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अलीगढ़ में एक बीएसपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इलाके के अतरौली विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के उम्मीदवार धर्मेंद्र चौधरी की शनिवार को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

चौधरी के ड्राइवर के मुताबिक वह महावीर गंज में एक मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जैसे ही गाड़ी बारहद्वारी चौराहे पर पहुंची वहां पहले से मौजूद दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए।

घायल चौधरी को तुरंत ही पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौधरी का परिवार फिलहाल इस हमले पर चुप्पी साधे हुए है, वहीं पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अतरौली विधानसभा क्षेत्र, धर्मेंद्र चौधरी, बीएसपी नेता, यूपी में हत्या, कानून व्यवस्था, अखिलेश यादव सरकार, Atrauli, Dharmendra Chaudhary, BSP Leader, Murder In UP, Law And Order, Akhilesh Yadav Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com