विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

यूपी : उपचुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही गई फेंकी

दारा सिंह चौहान 2022 में घोसी सीट से ही समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुने गए थे, मगर पिछले महीने वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए.

यूपी : उपचुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही गई फेंकी
स्याही फेंकने वाला मौके से फरार हो गया
मऊ:

उत्‍तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर रविवार को स्याही फेंकी गई. अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि चौहान कोपागंज ब्लाक में स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल समाप्त होने के बाद दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे. 

स्‍याही फेंकने का वीडियो हुआ वायरल
महेश सिंह अत्री ने बताया कि चौहान अदरी चट्टी पर पहुंचे और वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर अपनी कार से बाहर निकले, उसी दौरान मोनू यादव नामक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अत्री ने बताया कि एकाएक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसी बीच, स्याही फेंकने वाला मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद चौहान बिना प्रचार किये ही वापस लौट गए.

भाजपा प्रत्याशी ने बताया विपक्ष की साजिश
भाजपा प्रत्याशी चौहान ने इस घटना को अपने खिलाफ विपक्ष की साजिश बताया है. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में उन्हें मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से घबराकर विपक्ष ने ऐसा किया है. दारा सिंह चौहान 2022 में घोसी सीट से ही समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुने गए थे, मगर पिछले महीने वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. 

घोसी सीट चौहान के त्यागपत्र की वजह से रिक्त हुई है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा और वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com