लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से जुड़े मामले में मायावती सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र के घर पर शनिवार तड़के छापा मारा।
सीबीआई की टीम शनिवार तड़के मिश्र के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची। टीम अभी उनके आवास पर गहन जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र के आवास के अलावा लखनऊ एवं कानपुर में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मिश्र के आवास पर छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। मिश्र के घर से मिले कम्प्यूटर हार्ड डिस्क को भी जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एनआरएचएम घोटाले को लेकर सीबीआई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मिश्र से दो बार पूछताछ कर चुकी है।
सीबीआई की टीम शनिवार तड़के मिश्र के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची। टीम अभी उनके आवास पर गहन जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र के आवास के अलावा लखनऊ एवं कानपुर में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मिश्र के आवास पर छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। मिश्र के घर से मिले कम्प्यूटर हार्ड डिस्क को भी जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एनआरएचएम घोटाले को लेकर सीबीआई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मिश्र से दो बार पूछताछ कर चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं