विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

मायावती ने केंद्र पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, सरकार ने किया इनकार

मायावती ने केंद्र पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, सरकार ने किया इनकार
मायावती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये के एनआरएचएम घोटला उजागर होने के चार साल बाद सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ करने का निर्णय किए जाने को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे ‘‘राजनीतिक बदले की भावना’’ की बू आती है।

केंद्र ने खारिज किए आरोप
केंद्र सरकार ने मायावती के आरोपों को खारिज किया और कहा कि सीबीआई ‘सबूतों’ के आधार पर अपना काम करती है। केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ’’सीबीआई अपना काम ‘सबूतों’ के आधार पर करती है। कोई अन्य निष्कर्ष (एजेंसी के कार्यों से) निकालने की जरूरत नहीं है।’’

घोटाले से संबंध नहीं
यह दावा करते हुए कि इस घोटाले से उनका कोई संबंध नहीं था, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साथ ही कहा कि सीबीआई उनकी जांच करने को स्वतंत्र है और यह भी कहा कि वह घुटने टेकने वाली नहीं हैं।

बसपा नेता ने उनके खिलाफ सीबीआई की जांच के समय को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब उनकी पार्टी का मनोबल गिराने और जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करने में सरकार की ‘‘विफलता’’ से ध्यान हटाने का प्रयास है।

ऐसी चालों से बाज आए बीजेपी
मायावती ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से मेरा कोई संबंध नहीं है। भाजपा सीबीआई का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है। उसे इस तरह की चालों से बाज आना चाहिए क्योंकि इस तरह के प्रयास उन्हें पहले भी भारी पड़ चुके हैं। सीबीआई के निदेशक अनिल सिन्हा ने कहा कि एनआरएचएम घोटाले की जांच में एजेंसी जरूरत के हिसाब से कदम बढ़ाएगी।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, बीएसपी, एनआरएचएम घोटाला, सीबीआई, नरेंद्र मोदी सरकार, रवि शंकर प्रसाद, Mayawati, BSP, NRHM Scam, CBI, Narendra Modi Government, Ravi Shankar Prasad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com