यूपी: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर लड़की की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) परमानंद झा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिजली विभाग परिवार को नियमानुसार पांच लाख रुपये मुआवजा देगा. उन्होंने घायल बच्ची के इलाज में मदद करने का आश्वासन भी दिया.

यूपी: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर लड़की की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. चरथावल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र के कसियारा गांव में दो बहनें अनुष्का (12) व अवनी (10) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयीं.

उन्होंने बताया कि अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. यह घटना तब हुई जब दोनों बहनें खेत में घास लेने गयी थीं, जहां खेत में गिरे टूटे तार की चपेट में आ गयीं.

मोटरसाइकिल स्टंट वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई का शख्स गिरफ्तार

इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की.

"हम सत्ता के लिए एक साथ आए, लेकिन ...": उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) परमानंद झा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिजली विभाग परिवार को नियमानुसार पांच लाख रुपये मुआवजा देगा. उन्होंने घायल बच्ची के इलाज में मदद करने का आश्वासन भी दिया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)