विज्ञापन
This Article is From May 25, 2018

मां को नींद में डसा सांप ने; तीन साल की बेटी को पिलाया दूध, दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 35-वर्षीय महिला को नींद में ही सांप ने डस लिया था, और उसे पता ही नहीं चला

मां को नींद में डसा सांप ने; तीन साल की बेटी को पिलाया दूध, दोनों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: ज़हरीले सांप के महिला को नींद में डस लेने, और उसी महिला द्वारा अपनी बिटिया को अपना दूध पिलाए जाने के बाद दोनों की ही मौत हो जाने की बेहद विचित्र घटना सामने आई है.

पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली 35-वर्षीय महिला को नींद में ही सांप ने डस लिया था, और उसे पता ही नहीं चला. इसी वजह से उसने जागने के बाद अपनी तीन-वर्षीय बेटी को अपना दूध पिला दिया.

पुलिस इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मां-बेटी बीमार पड़ गईं, और अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : VIDEO: नहाने के लिए बाथरूम पहुंची महिला, टॉयलेट से निकला सांप तो निकलीं चीखें

परिवार ने घर के एक अन्य कमरे में सांप को देख भी लिया था, लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहा. इंस्पेक्टर विजय सिंह ने कहा कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, लेकिन फिलहाल दुर्घटनावश हुई मौत का केस दर्ज कर लिया गया है.

VIDEO : दीवार में से निकले सैकड़ों सांप

गौरतलब है कि भारत में सांपों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से 60 बेहद ज़हरीली प्रजातियां हैं, जिनमें कोबरा, करैत, रसेल वाइपर तथा सॉ-स्केल्ड वाइपर शामिल हैं. अमेरिकन सोसायटी ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाईजीन द्वारा वर्ष 2011 में करवाए गए अध्ययन के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल होने वाली लगभग एक लाख मौतों में 46,000 भारत में ही होती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com