बीजेपी ने यूपी में अपना संकल्प पत्र जारी किया
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी (BJP Manifesto) कर दिया है. इस दस्तावेज में कहा गया है कि पार्टी, अगर सत्ता में आती है तो 'लव जिहाद' में शामिल होने के दोषी पाए जाने वालों सजा दी जाएगी. इस घोषणापत्र में कहा गया है कि 'लव जिहाद' करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
बीजेपी ने घोषणापत्र में किए हैं ये वादे
- उज्जवला योजना में होली और दिवाली में 2 मुफ्त सिलेंडर.
- सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा.
- एक करोड महिलाओं को SHG कार्ड के जरिए एक लाख तक का कर्ज.
- रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख की मदद .
- 6 मेगा फूड पार्क
- निषादराज बोट सब्सिडी में 1 लाख की नाव में 40 प्रतिशत सब्सिडी.
- विधवा निराश्रित महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन
- लव जिहाद पर 10 वर्ष की सजा और 1 लाख जुर्माना.
- लव जिहाद करने वालों को 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माना.
- दिव्यांगो की पेंशन बढ़ाकर प्रति माह 1500 रू की जाएगी.
- सभी निर्माण मज़दूरों को मुफ़्त बीमा.
- सभी निर्माण मज़दूरों के बच्चों को स्नातक तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.
- 25 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
- यूपीएससी, CLAT, NEET, TET , UPPSC, NDA की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ़्त कोचिंग दी जाएगी.
- ग़रीब बेटियों की शादी के लिए 25000 रू दिए जाएंगे ((पहले 15000 रू थे)
- सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थाओं के पास CCTV लगाए जाएंगे
- हर ज़िले में डॉयलिसिस सेंटर बनाए जाएंगे
- अयोध्या में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा
- सिंचाई के लिए सभी किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी
- विधवा पेंशन को बढ़ा कर प्रति माह 1500 की जाएगी (अभी 800 है)
- 60 से ऊपर महिलाओं को सरकारी परिवहन में मुफ़्त यात्रा
- छात्रों को 2 करोड़ अथवा स्मार्टफ़ोन दिया जाएगा
- हर घर में एक युवा को सरकारी या स्वरोज़गार का अवसर दिया जाएगा
- कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त स्कूटी दी जाएगी
- सिंचाई के लिए सभी किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी
बता दें कि यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा. इन चरणों में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं