उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 181 हो गयी है.सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस सोढी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि आज 323 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली हैं जिनमें नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश सरकार ने सहारनपुर जिले को रेड जोन में शामिल किया है.
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37,336 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शनिवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं