विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को समर्पित 21 लेखों के संकलन मोदी @20 पुस्तक का किया विमोचन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफलतम 20 वर्षों के जीवन के बेहतरीन पहलुओं को छूने का जो प्रयास किया गया है, वह स्वागत योग्य है

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को समर्पित 21 लेखों के संकलन मोदी @20 पुस्तक का किया विमोचन
वाराणसी :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व को समर्पित 21 लेखों के संकलन मोदी @20 पुस्तक का विमोचन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र सेवा के सफलतम 20 साल पूरा होने पर देश की ख्यातिलब्ध लेखकों व चिंतकों द्वारा ये पुस्तक लिखी गई.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व का लोहा पूरा विश्व मान रहा है. कोरोना काल में जिस तरह से उन्होंने इतने बड़े देश में बेहतर प्रबंधन के जरिए सफलता पाई थी, उससे पूरा विश्व आश्चर्यचकित हो गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफलतम 20 वर्षों के जीवन के बेहतरीन पहलुओं को छूने का जो प्रयास किया गया है, वह स्वागत योग्य है. इस पुस्तक के लेखक अपने-अपने क्षेत्र के जाने माने नाम हैं. उन्होंने अपने अनुभवों को इस पुस्तक में साझा किया है जो कि आम जनमानस के लिए निश्चित ही पढ़ने योग्य होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: