विज्ञापन

LIVE Updates: गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा 70 हजार वोटों से जीतें

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By-Election) में नौ सीटों के चुनाव परिणाम आज आएंगे. इनमें गाजियाबाद की सीट (Ghaziabad Seat) भी शामिल है. मतदान के दौरान गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुआ था.

LIVE Updates: गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा 70 हजार वोटों से जीतें
नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly by-election) में गाजियाबाद की सीट पर चुनाव परिणाम स्पष्ट हो गया है. बीजेपी के संजीव शर्मा यहां से जीत गए हैं. गाजियाबाद में मुख्‍य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच था. यहां से सपा ने सिंहराज जाटव को चुनाव मैदान में उतारा था और भाजपा ने संजीव शर्मा को टिकट दिया था. यूपी विधानसभा चुनावों की नौ सीटों में से गाजियाबाद में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया था, यहां पर सिर्फ 33.3 फीसदी ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे थे. 

उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर
गयादीन अहीरवारराष्‍ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टीपीछे
सिंहराज जाटवसमाजवादी पार्टीपीछे
रवि कुमारएआईएमआईएम पीछे
पूनमहिंदुस्‍तान निर्माण दलपीछे
मिथुन जायसवालनिर्दलीय पीछे
विनय कुमार शर्मानिर्दलीयपीछे
पवनसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टीपीछे
संजीव शर्माभाजपा संजीव शर्मा (BJP) आगे
धर्मेंद्र सिंहराष्‍ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्‍या)पीछे
रूपेश चंद्रनिर्दलीयपीछे
सत्‍यपाल चौधरीआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)पीछे
परमानंद गर्गबसपापीछे
शमशेर राणानिर्दलीयपीछे
रवि कुमार पांचालसुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी)

14 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में 

गाजियाबाद से 14 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. यह यूपी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव वाली नौ सीटों में सर्वाधिक हैं. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
सीसामऊसमाजवादी पार्टी आगे
कुंदरकीबीजेपी आगे
करहलसमाजवादी पार्टी आगे
गाजियाबाद सदरबीजेपी आगे
मझवांबीजेपी आगे
फूलपुर  बीजेपी आगे
खैर      बीजेपी आगे
मीरापुर  रालोद आगे
कटेहरीबीजेपी आगे

अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट 

गाजियाबाद विधानसभा में 4.61 लाख मतदाता है. यह सीट भाजपा विधायक रहे अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com