विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2023

यूपी: बीजेपी विधायक के बेटे ने बालू घाट के कर्मचारियों से की मारपीट, पुलिस से भी की बदसलूकी

इस घटना को लेकर बालू घाट पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि लगभग दो दर्जन से अधिक असलहा धारियों के साथ जवाहर राजपूत गरोठा विधायक का बेटा आया और टोकन लूटने का प्रयास करने लगा. जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ किया.

Read Time: 2 mins
यूपी: बीजेपी विधायक के बेटे ने बालू घाट के कर्मचारियों से की मारपीट, पुलिस से भी की बदसलूकी
इस मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने मामले को शांत कराया और दोनो पक्षों को थाने लाई. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

झांसी के ककरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खरवांच बालू घाट में खूनी संघर्ष देखने को मिला. जहां बालू माफियाओं द्वारा बालू के उठान को लेकर बहसा-बहसी हो गई. दो दर्जन से अधिक असलहोके साथ घाट पर पहुंचे बीजेपी विधायक के बेटे ने वहां मौजूद लोगों के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब रोका तो सत्ता के नशे में चूर गरोठा विधायक के पुत्र पुलिस से ही भिड़ गया और असभ्य भाषा का उपयोग करने लगा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सत्ता के दवाब के चलते पुलिस कार्रवाई की जगह मामले को छुपाने में लगी है.

विधायक के बेटे ने जमकर की मारपीट और तोड़फोड़

इस घटना को लेकर बालू घाट पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि लगभग दो दर्जन से अधिक असलहा धारियों के साथ जवाहर राजपूत गरोठा विधायक का बेटा आया और टोकन लूटने का प्रयास करने लगा. जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ किया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला. 

पुलिस के साथ भी की बदसलूकी

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने जब मामले को शांत कराया और दोनो पक्षों को थाने लाई तो थाना प्रभारी के कार्यालय के बाहर विधायक के पुत्र पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाते हुए अभद्र भाषा का व्यवहार करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
वो डेट पर रेस्तरां बुलाएगी, फिर भाग जाएगी... दिल्ली में 'बिल' से लाखों लूटने वाला गजब गैंग
यूपी: बीजेपी विधायक के बेटे ने बालू घाट के कर्मचारियों से की मारपीट, पुलिस से भी की बदसलूकी
राहुल गांधी के हाथ में नजर आने वाली लाल-काले रंग की किताब क्या है, उसे कौन छापता है
Next Article
राहुल गांधी के हाथ में नजर आने वाली लाल-काले रंग की किताब क्या है, उसे कौन छापता है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;