विज्ञापन

यूपी: वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश नाकाम, ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा था युवक

बाइक मालिक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है. उसकी तलाश की जा रही है. युवक जहां से बाइक पार कर रहा था, वहां कोई क्रिसिंग नहीं थी. वो अवैध तरीके से पार कर रहा था. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

यूपी: वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश नाकाम, ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा था युवक
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई. ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली आ रही थी. जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया. जो कि वंदे भारत ट्रेन के इंजन में फंस गई और  बाइक काफी दूर तक घिसटती रही. राहत रही कि वंदे भारत डिरेल नहीं हुई और बड़ा हादसा होने से बच गया, ये घटना शाम 4.20 बजे की है. 

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी. झूंसी स्टेशन के निकट बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहा था.  इसी दौरान वंदे भारत सामने आती दिखी तो युवक बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गया.  बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत में बैठे यात्रियों ने झटका महसूस किया. इसी बीच लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. सूचना वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई तो अलर्ट जारी हुआ और रेल ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया.

RPF और जीआरपी घटना की जांच कर रही है और बाइक मालिक की तलाश की जा रही है. वाराणसी रेलवे डिवीज़न के PRO अशोक कुमार ने बताया बाइक मालिक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है. उसकी तलाश की जा रही है. युवक जहां से बाइक पार कर रहा था वहां कोई क्रिसिंग नहीं थी. वो अवैध तरीके से पार कर रहा था. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना के कारण ट्रेन का 19 मिनट का नुकसान हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com