
- उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट के सिलसिले में बलरामपुर से दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार अभियुक्त छांगुर बाबा के विश्वस्त सहयोगी हैं और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
- दोनों आरोपियों पर राजद्रोह, धोखाधड़ी, वैमनस्य फैलाने और धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं.
उत्तर प्रदेश एटीएस ने शनिवार राज्य में बड़े पैमाने पर संचालित धर्मांतरण रैकेट के सिलसिले में छांगुर बाबा के करीबी माने जा रहे दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बलरामपुर के निवासी सबरोज और शहाबुद्दीन शामिल हैं. इन्हें आज दिनांक 19 जुलाई, 2025 को बलरामपुर जिले से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक छांगुर नामक धार्मिक नेता के विश्वस्त सहयोगी हैं तथा उन पर यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 121ए (राजद्रोह), 417 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी एवं बेईमानी), 153ए (विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य) और यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार, ये दोनों छांगुर बाबा के लिए सक्रिय रूप से धर्मांतरण अभियान चला रहे थे और सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर गुमराह कर धर्म परिवर्तन करवाने में संलिप्त थे. इनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन और संदिग्ध संपर्क सूची बरामद की गई है. पुलिस को शक है कि इनके संपर्क राज्य के अन्य जिलों व पड़ोसी राज्यों में भी फैले हुए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और छांगुर बाबा के नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं