विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

वाराणसी : आरती देखने पहुंचीं ममता बनर्जी BJP समर्थकों की नारेबाजी से हुईं नाराज, सीढ़ियों पर ही बैठ गईं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांच दौर की वोटिंग हो चुकी है. दो चरण के मतदान अभी बचे हैं. तीन मार्च (गुरुवार) को छठे दौर का मतदान है.

वाराणसी : आरती देखने पहुंचीं ममता बनर्जी BJP समर्थकों की नारेबाजी से हुईं नाराज, सीढ़ियों पर ही बैठ गईं
दोनों पक्षों के बीच हुई नारेबाजी, नाराज ममता घाट की सीढ़ी पर बैठ गईं
वाराणसी:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंचीं. वह सपा के मुखिया अखिलेश यादव के साथ गुरुवार को वाराणसी में एक रैली करेंगी. इससे पहले, ममता बनर्जी आज दशाश्वमेध घाट की आरती देखने गई. इस दौरान, बीजेपी समर्थकों ने नारेबाजी की. जवाब में ममता समर्थकों ने भी नारे लगाए. अखिलेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली. 

दशाश्वमेध घाट में आरती स्थल पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी के समर्थक 'मोदी-मोदी' का नारा लगाने लगे. ममता बनर्जी के समर्थक भी ममता दीदी का नारा लगाने लगे. दोनों के समर्थकों के बीच में नारेबाजी हुई. इससे, नाराज ममता घाट की सीढ़ी पर ही बैठ गईं. हालांकि, उनका आरती में बैठकर देखने का इंतजाम था, लेकिन विरोध से नाराज ममता बनर्जी ने सीढ़ियों पर बैठकर अपना नाराजगी जाहिर की. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. 

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं. भाजपा पश्चिम बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है. इसीलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है. ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं."

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक, टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी वाराणसी में बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव के साथ एक रैली करेंगी और शुक्रवार शाम को कोलकाता लौटेंगी. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. बनर्जी ने यहां कहा, ‘‘मैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रही हूं.''

खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी वाराणसी में बृहस्पतिवार को होने वाली चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बनर्जी के साथ शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांच दौर की वोटिंग हो चुकी है. दो चरण के मतदान अभी बचे हैं. तीन मार्च (गुरुवार) को छठे दौर का मतदान है. तीन मार्च को जहां गोरखपुर सहित 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होना है, वहीं सात मार्च को वाराणसी सहित नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com