विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत, बोले PM नरेंद्र मोदी

UP Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी चुनावों के लिए एक वर्चुअल रैली संबोधित की, जिसमें समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नकली समाजवादियों ने विकास रोक दिया था और अब योगी सरकार मेहनत कर रही है.

UP Elections: PM Modi ने की वर्चुअल रैली.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी चुनावों के लिए एक वर्चुअल रैली संबोधित की, जिसमें समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नकली समाजवादियों ने विकास रोक दिया था और अब योगी सरकार मेहनत कर रही है.

बता दें कि पीएम मोदी आज जनचौपाल रैली के लिए बिजनौर जाने वाले थे, जहां से वो आसपास के जिलों को भी वर्चुअली संबोधित करने वाले थे. लेकिन फिर मौसम खराब मौसम के चलते वो बिजनौर नहीं जा सके. उन्होंने अपना संबोधन शुरू करने के बाद कहा कि 'मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहता हूं क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया, और उसके कारण मुझे फिर एक बार VC से ही आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है.'

पीएम ने मशहूर कवि दुष्यंत कुमार जी की पंक्तियों- 'यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा' के बहाने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि '2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.'

उन्होंने पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद जिलों में सरकार की कार्ययोजनाओं को लेकर कहा कि 'हमारी सरकार ने बिजनौर की नगीना काष्ठ कला को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल किया है. इस वजह से आज बिजनौर की कला की पहचान विदेशों में और बढ़ रही है. दुनिया भर में मशहूर मुरादाबाद के पीतल को भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से जोड़ा गया है. गंगा एक्सप्रेस वे के रूप में इस इलाके को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है.'

पीएम ने कहा कि 'बिजनौर से मुरादाबाद तक के 4 लेन हाइवे पर भी तेजी से काम हो रहा है. इससे पूरा जिला आसपास के सभी प्रमुख स्थानों से जुड़ जाएगा. करीब 500 किमी का दिल्ली-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर भी मुरादाबाद से ही होकर गुजरेगा. अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com