विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2014

उत्तर प्रदेश : अखिलेश सरकार ने पेश किया बजट, लैपटॉप वितरण योजना बंद

उत्तर प्रदेश : अखिलेश सरकार ने पेश किया बजट, लैपटॉप वितरण योजना बंद
यूपी के सीएम अखिलेश यादव की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य के वित्त वर्ष 2014-15 का बजट प्रस्तुत किया। अखिलेश के बजट में इस बार राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही तीन बहुचर्चित योजनाओं के लिए धन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट में सरकार ने लैपटॉप योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना और कन्या विद्या धन के लिए धन आवंटित नहीं किया गया है। इस तरह से सरकार ने अब इन तीनों योजनाओं को बंद कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने सदन में 2,74,704.59 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यूपी का यह बजट पिछले आठ सालों में सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार पिछले वर्ष की तुलना में 22 फीसदी बड़ा है।

इससे पूर्व विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही दोपहर 12:20 बजे शुरू हुई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य मुख्यमंत्री के बजट भाषण का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद फरवरी में राज्य सरकार ने विधानमंडल में अंतरिम बजट पेश किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश सरकार, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश विधानसभा, यूपी का बजट, लैपटॉप स्कीम, UP Government, Uttar Pradesh Assembly, Akhilesh Yadav, UP Budget, Laptop Scheme