विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

UP: गन्ने की खेती से 60 हजार महिलाओं को मिला स्वरोजगार, उन्नत प्रजाती की खेती को भी मिला बढ़ावा

उत्तर प्रदेश में गन्ना अब गन्ना महिला सशक्तिकरण का भी कारण बन गया है. प्रदेश के 37 प्रमुख गन्ना उत्पादक जिलों में गन्ने की खेती से 60 हजार महिलाओं को  स्वरोजगार मिला है.

UP: गन्ने की खेती से 60 हजार महिलाओं को मिला स्वरोजगार, उन्नत प्रजाती की खेती को भी मिला बढ़ावा
इस योजना से अब तक 58,905 ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध हुआ है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में गन्ना अब गन्ना महिला सशक्तिकरण का भी कारण बन गया है. प्रदेश के 37 प्रमुख गन्ना उत्पादक जिलों में गन्ने की खेती से 60 हजार महिलाओं को  स्वरोजगार मिला है. यहां महिलाएं गन्ने की उन्नत किस्म की प्रजातियों के पौध तैयार करती हैं, लिहाजा गन्ने की उपज, रकबा, चीनी का परता और अंततः इस सबके जरिये गन्ना किसानों की आय बढ़ाने में भी योगदान दे रहीं हैं. दरअसल प्रदेश सरकार की एक योजना ने 60 हजार से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया है. महिलाएं यहा सालाना 2 लाख रुपये तक कमा रही हैं.

योजना के तहत प्रदेश के 37 गन्ना बहुल जिलों में गन्ना विकास परिषद एवं चीनी मिलों ने संयुक्त रूप से गांवों का चयन करते हुए महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. इसके अंतर्गत महिलाओं को यथासंभव अनुदान के माध्यम से और चीनी मिलों के सहयोग से आवश्यक मशीनें, एवं उपकरण उपलब्ध कराए गयें हैं. इन समूहों द्वारा 10 लाख से अधिक गन्ना पौधों का उत्पादन किया जा रहा है. 

इसके माध्यम से न केवल ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार एवं आय का अतिरिक्त जरिया मिला है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण बीज की त्वरित उपलब्धता भी सुनिश्चित हुयी है. सीडलिंग से कम बीज से अधिक आच्छादन किया जाना भी संभव हो रहा है. योजना के तहत अब तक प्रदेश के 37 गन्ना उत्पादक जिलों में 3,003 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है. इन समूहों के माध्यम से अब तक 2,463 लाख सीडलिंग का उत्पादन किया जा चुका है. जिससे उन्हें लगभग 6478 लाख रुपये तथा प्रति समूह औसतन 75 हजार से 27 लाख रुपये प्रतिवर्ष की आय प्राप्त हुयी है. 

इसके अतिरिक्त महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये पौधों के खेत में रोपाई कराने के लिए उनके परिवार के सदस्यों को भी लगभग 1.70 करोड़ रुपये आय प्राप्त हुयी है. इस योजना से अब तक 58,905 ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध हुआ है तथा कुल 3,70,600 कार्य दिवस का रोजगार सृजित हुआ है. समूहों द्वारा उत्पादित सीडिलिंग की बोआई से कुल 9,265 हेक्टेयर रकबे में गन्ने की नयी प्रजातियों खास तौर पर नवीन गन्ना किस्मों (कोशा 13235, कोशा 14201, कोशा 15030 आदि) का आच्छादन हुआ है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में नगदी फसल के रूप में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है. लगभग 46 लाख किसान परिवारों की आजीविका का यही प्रमुख स्रोत है. इन किसानों की बेहतरी के लिए योगी सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही प्रतिबद्ध है. गन्ना मूल्य में वृद्धि, नयी एवं आधुनिक मिलों की स्थापना, पुरानी मिलों के आधुनिकीकरण के जरिये क्षमता विस्तार, पेराई एवं समय से रिकॉर्ड भुगतान इसके प्रमाण हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com