
Union Budget 2024 :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार आज केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 12 अगस्त तक चलेगा. बजट पेश करने से पहले आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 दोनों सदनों में पेश किया गया. 22 जुलाई 2024 को संसद ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को जाना. 23 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे केंद्रीय बजट 2024 पेश किया जाएगा.
कहां-कहां देखें बजट को लाइव
बजट 2024 को विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया जाएगा. आप इसे एनडीटीवी इंडिया न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वित्त मंत्री का संबोधन एनडीटीवी ऐप और लाइव टीवी के जरिए भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. एनडीटीवी इंडिया यूट्यूब चैनल भी 23 जुलाई को बजट 2024 का सीधा प्रसारण करेगा. अधिक अपडेट के लिए एनडीटीवी इंडिया लाइव ब्लॉग कवरेज को ट्रैक करें.
हर बार कुछ खास विषयों पर फोकस
2019 में कार्यभार संभालने के बाद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.2019 में उनका पहला बजट भाषण "जीवनयापन में आसानी" पर केंद्रित था और छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजनाओं और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा देने जैसी प्रस्तावित पहल थी. 2020 का बजट "आकांक्षी भारत", "आर्थिक विकास" और "देखभाल करने वाला समाज" पर केंद्रित था.
2021 कोविड पर केंद्रित था
2021 का बजट COVID-19 महामारी और स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने के बीच पेश किया गया था. 2022 का बजट "डिजिटल इंडिया" पर केंद्रित था और डिजिटल मुद्रा, डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र और फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने जैसी पहल का प्रस्ताव पेश किया गया.
इस बार क्या होगा खास
2023 का बजट "हरित विकास", "युवा शक्ति" और "समावेशी विकास" पर केंद्रित था.23 जुलाई के बजट भाषण में बुनियादी ढांचे के विकास, सामाजिक कल्याण योजनाओं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उपायों पर ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है. सरकार के "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" पर जोर देने के साथ सीतारमण घरेलू विनिर्माण और आत्मनिर्भरता का समर्थन करने के लिए पहल की घोषणा कर सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं