आम चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट (Budget 2019) पेश कर दिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़कर रख दी. करेगी. उन्होंने बजट (Budget 2019) को पढ़़ते हुए कहा कि किसानों आय में बढ़ी है. वित्तीय घाटे पर लगाम लगाई है. राज्यों को ज्यादा पैसे गए. पीयूष गोयल ने कहा कि बहुत तेजी से बैंकिंग में सुधार हुआ है और बीते 5 सालों में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आया है. बैकों के एनपीए की बात करते हुए कहा कि 3 लाख करोड़ के एनपीए की वापसी हुई है. बड़े कारोबारियों पर कर्ज वापस देने का दबाव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि RERA से रियल एस्टेट में पारदर्शिता आई है. आर्थिक आरक्षण पर बात करते हुए कहा गोयल ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. इसके लिए 10 फीसदी आरक्षण गरीबों के लिए निश्चित किया गया है. वहीं आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक लगभग 10 लाख गरीबों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है. इसके साथ ही गोयल ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपये प्रति वर्ष की मदद दी जाएगी. इसे सितंबर 2018 से लागू किया जाएगा. इससे 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
वहीं वेतनभोगियों के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब ग्रैच्युटी भुगतान सीमा 10 लाख से 20 लाख रुपये की गई है. वहीं मजदूरों का बोनस भी बढ़ाकर 7 हजार रुपये कर दिया गया है और मजदूरों की आकष्मिक की मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है. ईपीएफओ की बीमा राशि 6 लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3 हजार रुपये कर दी गई है. 15 हजार सैलरी पाने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपये की पेंशन देेने का भी प्रावधान भी किया गया. गोयल ने कहा कि देश में पहली बार रक्षा बजट तीन लाख करोड़ से पार गया है और जरूरत पड़ने पर और खर्च किया जाएगा.
नितिन गडकरी के मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि वाराणसी से बंगाल तक जलमार्ग की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि देश के ब्रॉडगेज नेटवर्क में सभी मानव रहित फाटक खत्म कर दिए गए हैं और देश में हवाई अड्डों की संख्या 100 के पार हो गई है और आम आदमी हवाई सफर कर रहा है. उन्होंने कहा कि 5 साल में 34 करोड़ जनधन खाते खोले गए. उन्होंने कहा कि 12 लाख करोड़ का टैक्स जमा किया गया है और रिटर्न फाइल करने वालों की तादात बढ़ी है. 9.85 करोड़ लोगों ने टैक्स भरा है. इसके साथ ही गोयल कहा कि घर खरीदने पर जीएसटी कम करने पर विचार किया जा रहा है. गोयल ने कहा कि अगले 8 साल में देश की अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि छोटे कारोबार में तीन महीने में एक ही जीएसटी रिटर्न देने का प्रावधान किया गया है. इसके बाद पीयूष गोयल ने दूसरा सबसे बड़ा चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि 5 लाख रुपये तक सालाना सैलरी पर टैक्स नहीं लगाने का ऐलान कर दिया.वहीं निवेश करने पर 6.5 लाख रुपये तक निवेश करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस ऐलान के बाद से एनडीए सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया. वहीं 40 हजार के ब्याज पर अब टीडीएस नहीं काटने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 40 हजार के बैंक ब्याज पर भी टीडीएस नहीं काटा जाएगा. इसके साथ ही मानक कटौती में छूट को 40 हजार से 50 हजार की छूट दी गई है.
BUDGET 2019 : पीयूष गोयल का भाषण LIVE UPDATES
12:44 PM : बजट भाषण समाप्त
12:42 PM : मानक कटौती में छूट 40 हजार से 50 हजार की गई है.
12:41 PM : 40 हजार रुपये तक के बैंक ब्याज पर भी टीडीएस नहीं लगेगा.
12:30 PM : 40 हजार के ब्याज पर अब टीडीएस नहीं काटने का ऐलान किया है. यह छूट पहले 10 हजार रुपये थी.
12:30 PM : संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे
12:30 PM : 5 लाख रुपये तक सालाना सैलरी पर टैक्स नहीं
12:21 PM : 21 हजार रुपए की सैलरी पर अब मिलेगा बोनस
12:20 PM : अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाने का लक्ष्य है.
12:16 PM : 8 साल में 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था करने का लक्ष्य
12:15PM : काला धन को देश से खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
12:11PM : घर खरीदने पर जीएसटी कम करने पर विचार
12:05 PM : आयकर रिटर्न भरने के बाद रिफंड 24 घंटे के अंदर
11:59 AM : अब हर आयकर रिटर्न की जांच इलेक्ट्रानिक जांच होगी.
11:55 AM : 3 लाख सर्विस सेंटरों में रोजगार बढ़ा है. डेटा और वॉयस कॉल की कीमत देश में सबसे कम.
11:52 AM : देश में एयरपोर्ट की संख्या 100 के पार हो गई है. आम आदमी हवाई सफर कर रहा है,
11:52 AM :ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी मानव रहित क्रॉसिंग खत्म कर दी हई है
11:46 AM : रक्षा बजट तीन लाख करोड़ से पार. जरूरत पड़ने पर रक्षा पर और खर्च किया जाएगा. पहली बार तीन लाख करोड़ के पार गया रक्षा बजट
11:46 AM : 100 रुपये के अंशदान पर बोनस भी दिया जाएगा.
11:45 AM : 15 हजार सैलरी पाने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3 हजार रुपये की पेंशन. 60 साल की उम्र के बाद
11:43 AM : EPFO की बीमा राशि 6 लाख रुपये हुई.
11:35 AM : श्रमिकों की मौत पर परिवार को 6 लाख रुपये सालाना देने का ऐलान किया गया है.
11:35 AM : मजदूरों का बोनस 7 हजार रुपये किया गया.
11:35 AM : ग्रैच्युटी भुगतान सीमा 10 लाख से 20 लाख की गई है.
11:34 AM : 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का जल्द ऐलान
11:33 AM : आपदा प्रभावित लोगों के कर्ज में ब्याज की छूट 5 फीसदी की छूट
11:33 AM : राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 750 करोड़ का ऐलान
11:29 AM : इस साल किसान निधि के लिए 75 हजार करोड़ रुपये
11:28 AM : छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपये प्रति वर्ष की मदद दी जाएगी. इसे सितंबर 2018 से लागू किया जाएगा. इससे 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
11:26 AM : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मंजूरी दी गई है
11:25 AM : हरियाणा में 22वां एम्स खुलने जा रहा है.
11:23AM : इतिहास में पहली बार लभी 22 फसलों का न्यूनतम समर्थम मूल्य लागत से डेढ़ गुना किया
11:21AM : आयुष्मान योजना में अब तक लगभग 10 लाख गरीबों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है.
11:20AM : सौभाग्य योजना से हर घर में बिजली का मुफ्त दिया गया है.
11:19AM : साल 2021 तक सभी परिवारों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा.
11:18AM : भगोड़ों की संपत्ति पर सरकार का कब्जा हुआ है.
11:16AM : देश के संसाधनों पर हक गरीबों हक गरीबों का है
11:14AM : RERA से रियल एस्टेट में पारदर्शिता आई है.
11:14AM : 5 सालों में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आया
11:14AM : बड़े कारोबारियों पर कर्ज वापस देने का दबाव बढ़ा है.
11:12AM : बहुत सी लंबित परियोजनाएं पूरी हुई हैं : पीयूष गोयल
11:09AM : हमने वित्तीय घाटे पर लगाई पाई है : पीयूष गोयल
11:05AM : हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी : पीयूष गोयल
11:05AM : हमने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है : पीयूष गोयल
11:00AM : पीयूष गोयल ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया.
10:50AM : बजट को मिली कैबिनेट को मंजूरी
10:30AM : सरकार ने रेलवे में किया बड़ा निवेश : केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा
Manoj Sinha, Minister of State for Railways: The way the government has increased the investment in railways, from installing CCTV cameras to WiFi, I believe further investment in railways will certainly be increased. #Budget2019 pic.twitter.com/hCxmn2rFpW
— ANI (@ANI) February 1, 2019
9: 30AM : बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल
#Sensex up by 151.44 points, currently at 36,408.13. #Budget2019 pic.twitter.com/nsBhzd2ki3
— ANI (@ANI) February 1, 2019
बजट 2019: क्या है मध्यम वर्ग की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं