Ayodhya Verdict: बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने (Uma Bharti)अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले (Supreme Court's Ayodhya Verdict) को 'दिव्य फैसला' बताया है. इस मामले में उमा ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने इस अवसर पर विहिप के दिग्गज नेता (स्वर्गीय) अशोक सिंघल (Ashok Singhal)और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का खास तौर पर जिक्र किया. उमा ने फैसले को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत. माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन. वह सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी उन्हें श्रद्धांजलि.' एक अन्य ट्वीट में उमा ने लिखा, ' लालकृष्ण आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था.' गौरतलब है कि अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को दी जाए. मुसलमानों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह मिलेगी. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसले में कहा, 2.77 एकड़ ज़मीन हिन्दुओं के पास रहेगी. राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाएगी.
अयोध्या के फैसले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- हम पर कृपा करने की जरूरत नहीं
1. माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत। माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन। वह सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी उन्हें श्रद्धांजलि एवं ...
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
2. आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था। #AYODHYAVERDICT
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
1. मैं हिमालय, उत्तराखंड गंगा किनारे से अभी-अभी दिल्ली पहुँची हूँ। आज बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक है। रास्ते में ही मैंने यह फ़ैसला सुना तो मैं सबसे पहले आडवाणी जी के घर पहुँचना चाहती हूँ, मैं उन्हें प्रणाम करूँगी एवं उन्होंने जो सीख दी है, उसपे आगे भी चलूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
2. आडवाणी जी ही वह भारतीय राजनीति के पुरोधा हैं जिन्होंने Pseudo Secularism Vs Nationalism की बहस भारत के राजनीति के पटल पर छेड़ी थी। उसी बहस के मंथन में से अयोध्या आंदोलन आगे बढ़ा।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
3. भारत की राजनीति में आडवाणी जी वह पहले नेता थे जिन्होंने Pseudo Secularism की चूलें हिला कर रख दी थी। उन्हीं के कारण आज भाजपा इस मुकाम पर है। लोगों ने जाति-संप्रदाय तथा वर्ग भेद से ऊपर उठकर मोदी जी का साथ दिया।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
4. आज हमारी पार्टी सत्ता की शीर्ष पर है, दुनिया में मोदी जी की जय-जयकार है, भारत परम वैभव तथा परम शक्तिशाली राष्ट्र होने की ओर है, इसकी नींव में जो रत्न थे, उनमें से एक जगमगाता हुआ रत्न है माननीय आडवाणी जी।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
5. आज-अभी कुछ मिनटों में जब मैं उनके सामने खड़ी होंगी, तो मुझे लगेगा ही नहीं कि हिमालय पीछे छूट गया है, क्योंकि वो हिमालय जैसे ही हैं - महान और शीतल। ईश्वर उन्हें शतायु करे एवं स्वस्थ रखे।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
मैं अभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुँची हूँ और अशोक जी सिंघल को प्रणाम किया, उनका स्मरण किया, उनको शत-शत नमन किया।#AyodhyaVedict pic.twitter.com/cXv6GO2Fx0
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या केस में क्यों खारिज कर दी निर्मोही अखाड़ा की दलील
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा ने लिखा, 'मैं हिमालय, उत्तराखंड गंगा किनारे से अभी-अभी दिल्ली पहुंची हूं. आज बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक है. रास्ते में ही मैंने यह फ़ैसला सुना तो मैं सबसे पहले आडवाणी जी के घर पहुंचना चाहती हूं. मैं उन्हें प्रणाम करूंगी. उन्होंने जो सीख दी है, उस पर आगे भी चलूंगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी के बारे में उमा ने लिखा, आडवाणी जी ही वह भारतीय राजनीति के पुरोधा हैं जिन्होंने छद्म धर्मनिरपेक्षता vs राष्ट्रवाद की बहस देश के राजनीति के पटल पर छेड़ी थी और उसी बहस के मंथन में से अयोध्या आंदोलन आगे बढ़ा. उन्हीं के कारण आज भाजपा इस मुकाम पर है. लोगों ने जाति-संप्रदाय तथा वर्ग भेद से ऊपर उठकर मोदी जी का साथ दिया.
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं उमा ने लिखा, 'आज हमारी पार्टी सत्ता की शीर्ष पर है. दुनिया में मोदी जी की जय-जयकार है और भारत परम वैभव तथा परम शक्तिशाली राष्ट्र होने की ओर है. इसकी नींव में जो रत्न थे, उनमें से एक जगमगाता हुआ रत्न आडवाणी जी हैं.' बाद में उमा विश्व हिंदू परिषद (VHP) के ऑफिस भी पहुंचीं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुंची हूं और अशोक जी सिंघल को प्रणाम किया, उनका स्मरण किया, उनको शत-शत नमन किया. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं