विज्ञापन

कश्मीर जाने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक इस दिन होगा शुरू

भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के लिए वंदे भारत और दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने वाला है. ये ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेंगी.

कश्मीर जाने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक इस दिन होगा शुरू
नई दिल्ली:

कश्मीर को दशकों के इंतजार के बाद एक प्रमुख रेलवे मिलने वाला है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चालू होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे और वंदे भारत सहित तीन नए ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जो कश्मीर को सीधे पूरे देश से जोड़ेंगी. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्लाह जम्मू में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

वंदे भारत और दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेन जल्द होगी शुरू

CRS 7 और 8 जनवरी को अंतिम निरीक्षण करेगा. सीएओ/यूएसबीआरएल, सीबीई, सीएसई, सीओएम-जी, सीईजीई सहित वरिष्ठ अधिकारी एचक्यू से सीआरएस के साथ निरीक्षण के दौरान शामिल होंगे. भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के लिए वंदे भारत और दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने वाला है. ये ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेंगी. इनका रखरखाव उत्तरी रेलवे जोन द्वारा उनका रखरखाव किया जाएगा.

घाटी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

कश्मीर में कटरा से श्रीनगर के बीच सीधी रेल सेवा का स्वागत करने वाले काजीगुंड रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. विस्तृत सुरक्षा कवर के बीच सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. कश्मीर में सीधी रेल सेवा लाने से घाटी में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. रेलवे संपर्क से कश्मीर में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

घाटी में रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा

इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, व्यापार को सुविधा मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे नेटवर्क के शुरू होने से कश्मीर को बहुत आर्थिक लाभ होगा. ये घाटी के संसाधनों और लोगों को राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ेगा, जिससे विकास को बढ़ावा मिलेगा और पूरे क्षेत्र में समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com