विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

उद्धव ठाकरे ने घोषित की संपत्ति- इतने करोड़ के हैं मालिक लेकिन उनके पास नहीं है कोई कार

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने घोषित किया है कि उनके और उनके परिवार के पास 143.26 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.

उद्धव ठाकरे ने घोषित की संपत्ति- इतने करोड़ के हैं मालिक लेकिन उनके पास नहीं है कोई कार
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के पास 143.26 करोड़ रुपये की है संपत्ति.
मुंबई :

पहली बार चुनाव लड़ रहे महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने घोषित किया है कि उनके और उनके परिवार के पास 143.26 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. हालांकि वह किसी कार के मालिक नहीं हैं. उद्धव ठाकरे पर कर्ज समेत 15.50 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं. चुनाव आयोग को सोमवार को दिए चुनावी हलफनामे में ठाकरे ने अपनी संपत्ति और आय के स्रोतों के बारे में बताया है. हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी रश्मि की आमदनी विभिन्न कारोबारों से होती है. वह शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' की संपादक भी हैं. ठाकरे ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई कार नहीं है.

उनके खिलाफ पुलिस में 23 शिकायतें दर्ज हैं जिनमें से 14 'सामना' और 'दोपहर का सामना' में 'मानहानिकारक' सामग्री या कार्टून से संबंधित हैं. उन्होंने अपने दोनों को बेटों को उनपर निर्भर नहीं बताया है. लिहाजा हलफनामे में उनकी संपत्ति और देनदारियों का जिक्र नहीं है. उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री हैं और पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा संभालते हैं.

हलफनामे के मुताबिक उद्धव ठाकरे के पास 76.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 52.44 करोड़ रुपये की अचल और 24.14 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 65.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें से 28.92 करोड़ रुपये की अचल और 36.16 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इससे पहले दिन में ठाकरे और सत्तारूढ़ गठबंधन के चार अन्य उम्मीदवारों ने 21 मई को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दायर किया. मुख्यमंत्री फिलहाल न धानसभा के और न विधान परिषद के सदस्य हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
उद्धव ठाकरे ने घोषित की संपत्ति- इतने करोड़ के हैं मालिक लेकिन उनके पास नहीं है कोई कार
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com