विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ये काडर बांग्लादेश के नागरिक हैं और बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार
बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे दोनों संदिग्ध

अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को सोमवार को गुवाहाटी में गिरफ्तार किया गया. पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने दोनों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पकड़ा. असम पुलिस की स्पेश ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, विश्वसनीय खुफिया इनपुट प्राप्त होने पर, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक सहयोगी संघ के दो संदिग्ध कैडरों का पीछा कर उन्हें दबोचा गया.

जानकारी के मुताबिक ये काडर बांग्लादेश के नागरिक हैं और बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. साथ ही आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए भारतीय दस्तावेज हासिल कर रहे थे. इनसे आधार और पैन कार्ड सहित कई दस्तावेज़ को जब्त कर लिया गया. जिनके फर्जी होने का संदेह है. इन कैडरों ने कट्टरपंथीकरण के उद्देश्य से गुवाहाटी का दौरा किया.

दोनों काडर ने असम और भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए एकजुट करने और कट्टरपंथी बनाने के उद्देश्य से गुवाहाटी का दौरा किया. जो कि गुजरात से आकर गुवाहाटी से सिलचर तक यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने राहुल गांधी से बहस के लिए इस दलित नेता का नाम किया आगे

ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस सप्ताह में देखने को मिलेगा झुलसाने वाली गर्मी का सितम, 44 डिग्री पहुंचेगा पारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com